उत्तराखंड समाचार
सरकार गठन में हो रही देरी पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल
अनिर्णय के कारण राज्य के विकास का बहुमूल्य समय हो रहा खराब : कोठियाल
देहरादून। उत्तराखंड में सरकार गठन में हो रही देरी पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने ट्वीट में लिखा है कि पंजाब और उत्तराखंड में एक ही दिन मतगणना हुई थी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की नवनिर्वाचित सरकार शपथ ग्रहण कर जनता की सेवा में लग चुकी है। वहां आप सरकार लगातार एक से बढ़कर एक निर्णय ले रही है। दूसरी तरफ उत्तराखंड में भाजपा को स्पष्ट बहुमत प्राप्त होने के बावजूद अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि यहां सीएम कौन होगा, सरकार कब बनेगी। कोठियाल के मुताबिक अनिर्णय के कारण राज्य के विकास का बहुमूल्य समय खराब हो रहा है।