उत्तराखंड समाचार
बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी सजा मिले : कुसुम कंडवाल
राज्य महिला आयोग ने दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लिया
देहरादून। राज्य महिला आयोग ने राजपुर थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लिया है। आयोग ने पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ सुरक्षा गार्ड की ओर से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है, यह गंभीर अपराध है। ऐसे आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं और गरीब परिवार से हैं। उन्होंने एसएसपी को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आयोग को भी कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है।