छात्रों को प्रदान किये प्रशस्ति पत्र
इंडियन रेंबोकान कराटे डू एसोसिएशन ने की कराटे बेल्ट परीक्षा आयोजित
देहरादून। गढ़ी कैंट स्थित मुक्ति मार्शल आर्ट एकेडमी में आज रविवार को इंडियन रेंबोकान कराटे डू एसोसिएशन की ओर से कराटे बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कराटे कलर बेल्ट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। परीक्षा पास करने वालों में समन्यू गुरुंग, आदित्य सिंह, काव्या गुप्ता, साताक्शी शाही, कौशल गुरुंग को यल्लो बेल्ट, विद्युत अधिकारी, हर्षिता अधिकारी, निहारिका भट्ट, आश्रय बिष्ट को ऑरेंज बेल्ट, ईशान पंवार, द्रितेश वीर सिंह, श्रिजना क्षेत्री, अर्थव देशवाल, शिरोन सेन, महीन मित्तल, लक्ष्मी यादव को ग्रीन बेल्ट, सिद्धांत गुरुंग, सम्मान तमंग, हिरंध्या कांडपाल को ब्लू बेल्ट, अभिषा अधिकारी को परपल बेल्ट, प्रज्ञा वशिष्ट, सुंदर अले को ब्राउन द्वितीय, जिशनू एस को ब्राउन प्रथम बेल्ट प्रदान की गई। परीक्षा का आयोजन क्योशी अरविंद कुमार कोटनाला की अगुवाई में किया गया। परीक्षा का संचालन नवराज सिंह, श्रेया थापा, अमनदीप सिंह, सारा शर्मा, अरमान यादव ने किया।