उत्तराखंड समाचार
मालसी वार्ड में चलाया सफाई अभियान
नगर निगम की टीम ने रविवार को नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में मालसी वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया
देहरादून। नगर निगम की टीम ने रविवार को नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में मालसी वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने समस्त क्षेत्रवासियों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने निगम को सहयोग करने की अपील की। इस दौरान डॉ आरके सिंह, ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता सर्वेक्षण अनूप नौटियाल, सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल, सफाई निरीक्षक राजवीर चौहान, राजेश बहुगुणा आदि मौजूद थे।