108 सेवा के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंबुलेंस को रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ था और हमलावर नशे में थे।
ऋषिकेश। होली के दिन बीमार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय लेकर आए 108 सेवा के दो कर्मचारियों के साथ वहां पहले से मौजूद करीब एक दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं यह लोग एंबुलेंस की चाबी लेकर भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंबुलेंस को रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ था और हमलावर नशे में थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 108 सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकेश नौटियाल ने बताया कि शाम करीब 7:00 बजे रायवाला क्षेत्र की 108 सेवा एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंची थी। मरीज को इमरजेंसी सेवा में पहुंचा दिया गया था। जिसके बाद रायवाला क्षेत्र से दो घायल को चिकित्सालय लाने के लिए काल आयी। काल अटेंड करते हुए 108 सेवा के पायलट जयदेव और इएमटी अनिकेत वाहन लेकर निकलने लगे। इस बीच आस्पिटल के अंदर ही एक अन्य वाहन खड़ा था, जिसे रास्ता देने के लिए कहा गया। वाहन में सवार लोग यहां अपने किसी मरीज को देखने आए थे। उनके साथ पहले से और भी लोग मौजूद थे। रास्ता मांगने के बाद बावजूद जब वाहन को नहीं हटाया गया तो एंबुलेंस कर्मियों ने वहां मौजूद लोग से आग्रह किया।युवक शराब के नशे में थे। इन्होंने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अनिकेत और पायलट जयदेव के साथ मारपीट की। मदद के लिए यह दोनों चिकित्सालय के अंदर भागे। बाद में सूचना पाकर चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हमलावरों की संख्या करीब एक दर्जन बताई गई है। इन्होंने एंबुलेंस का शीशा भी तोड़ दिया। वहीं हमलावर एंबुलेंस की चाबी लेकर मौके से भाग गए। बताया जाता है कि यह लोग ढाल वाला मुनिकीरेती क्षेत्र के रहने वाले हैं। एंबुलेंस कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि अनिकेत की ओर से शिकायत पत्र दिया गया है, जिस पर जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकेश नौटियाल ने बताया कि रायवाला से दो घायलों को लाने के लिए बाद में ऋषिकेश से एक अन्य एंबुलेंस को भेजा गया। शनिवार की सुबह तक रायवाला क्षेत्र की एंबुलेंस चिकित्सालय में ही खड़ी थी।