हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा
पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई के लिए विशेष टीमें गठित की जा रही हैं
देहरादून। होली पर शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस पूरी तरह से शिकंजा कसेगी। पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई के लिए विशेष टीमें गठित की जा रही हैं। जिसमें प्रत्येक थानें की दो-दो टीम जबकि सीपीयू से पांच टीम समेत कुल 47 टीमों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए उतारा जा रहा है। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय खंडूडी ने बताया कि होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस की ओर से जिले के सभी थाना तथा यातायात, सीपीयू द्वारा शराब पीकर हुडदंग और ओवर स्पीड में वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि होली के इस पर्व को शांति एवं सौहार्द से मनाएं। किसी को आपके द्वारा परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए और पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।