उत्तराखंड समाचार
मेडिकल कालेज में 27 डाक्टर बनेंगे प्रोफेसर, डीपीसी के बाद रिजल्ट जारी होने का इंतजार
राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी व अल्मोड़ा में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसरों के लिए खुशखबरी है।
हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी व अल्मोड़ा में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसरों के लिए खुशखबरी है। शासन ने 27 एसोसिएट प्रोफेसरों की विभागीय प्रोन्नति (डीपीसी) की प्रक्रिया पूरी कर दी है। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी व अल्मोड़ा में कार्यरत 27 एसोसिएट प्रोफेसर ने प्रोफेसर में पदोन्नति के लिए आवेदन किया था। इसमें ऐसे संकाय सदस्य शामिल हैं, जिन्हें एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चार साल पूरा हो चुका है। साथ ही जिनके पास रिसर्च पेपर भी थे। शासन स्तर पर 21 मार्च को डीपीसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में लिस्ट जारी हो जाएगी।मेडिकल कालेज में 300 डाक्टरों के पद सृजित हैं। इसमें सीनियर रेजिडेंट से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर शामिल हैं। इसके बावजूद केवल 170 डाक्टर ही कार्यरत हैं।