
उत्तरकाशी। सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में सब्जी मण्डी, बस अड्डा, ज्ञानसू आदि क्षेत्रों में यातायात जागरुकता रैली निकालकर वाहन चालकों एवं आमजनता को यातायात नियमों की व्यापक जानकारी देते हुये सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान टीम द्वारा वाहन चालकों व राहगिरों को यातायात नियमों शराब पीकर वाहन न चलाने,ओवर लोडिंग न करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, ओवरस्पीड, तीन सवारी, आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जागरुक किया गया, सभी गुड सेमेरिटन की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान याताायात की टीम द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये।




