उत्तराखंड समाचार

बोलेरो मैक्स फुलैत गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त, 12 लोग घायल

सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे यात्रियों की गाड़ी फुलैत गांव के पास खाई में गिरी

देहरादून, 14 जून। मालदेवता से लगभग 13-14 किमी की दूरी पर फुलेत गांव के पास एक बोलेरो मैक्स खाई में गिर गई। जिसके कारण 12 घायल हो गए। इनमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त गाड़ी में 15 लोग सवार थे। थाना रायपुर पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय नागरिकों की सहायता से उपचार हेतु कारनेशन व दून हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो मैक्स में यात्री सवार थे, ये यात्री सिमयारी गांव के निवासी हैं और गांव से सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे थे। जब इस दुर्घटना की सूचना कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को लगी तो वह तत्काल घायलों का हाल जानने के लिये दून हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने मौके पर मौजूद डाक्टरों को घायलों क़ो उचित ईलाज प्रदान करने के निर्देश दिये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः सिमयारी गांव से एक बोलेरो मैक्स सख्या यूए 07एन-1456 यात्रियों को लेकर सुरकंडा देवी मंदिर जा रहा था, जब बोलेरो मैक्स मालदेवता से लगभग 13-14 किमी की दूरी पर फुलेत गांव के पास पहुंची तो वह खाई में गिर गई। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल इस दुर्घटना की सूचना थाना रायपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थानीय नागरिकों की सहायता से घायलों को कारनेशन व दून हॉस्पिटल पहुंचाया।जब पुलिस ने जानकारी एकत्र की तो पुलिस को पता चला की सभी यात्री सिमयारी गांव के निवासी हैं एवं गांव से सुरकंडा  देवी मंदिर जा रहे थे, कि फुलैत गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वाहन दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जानने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सुबह 10 बजे राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पहुँचे। इस दौरान डॉ एनएस खत्री तथा डॉ केसी पंत उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि घायलों क़ो उचित ईलाज दिया जाय तथा गंभीर मरीजों क़ो यथा आवश्यकता हायर सेंटर भेजा जाय। इस पर चिकित्सकों ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि महादेव भट्ट जिनके सिर में गंभीर चोट आई है, उन्हें जौलीग्रांट रेफर किया गया है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनुज कौशल, सिमियारी के प्रधान दीपक भट्ट भी उपस्थित रहे।

नाम पता घायल

01- गंभीर पुत्र इंदर सिंह निवासी क्या रहा थाना रायपुर देहरादून वाहन चालक

02- आनंदी देवी पत्नी आनंद निवासी सिरियारी थाना रायपुर देहरादून

03-रजनी देवी पत्नी सुरेंद्र

04- केशव रावत

05- कीडी देवी

06- कविता भट्ट पत्नी दिनेश भट्ट उम्र 27 वर्ष

07- मंजू पत्नी राजेंद्र उम्र 24 वर्ष

08- हिमांशु पुत्र गणेश उम्र 10 वर्ष

09- प्रियांशु पुत्र दिनेश उम्र 16 वर्ष

10- महादेव पुत्र खिलाना उम्र 20 वर्ष

11- राजेंद्र भट्ट पुत्र श्री आनंद उम्र 30 वर्ष 12- सहदेव पुत्र खिलाना उम्र 19 वर्ष सभी निवासी गण ग्राम सिमयारी थाना रायपुर जनपद देहरादून।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button