उत्तराखंड समाचार
उत्तराखंड के स्थानीय भाषाओं में हरियाली से संबंधित गीत एवं भजन आदि प्रस्तुत किए गए।
राज्यपाल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हे शुभकामनाएं दी।
देहरादून, 09 मार्च। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में वसंतोत्सव के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग किया। इस सांस्कृतिक आयोजन में उत्तराखंड के स्थानीय भाषाओं में हरियाली से संबंधित गीत एवं भजन आदि प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर होली का भी आयोजन किया गया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हे शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लेडी गवर्नर श्रीमती गुरमीत कौर, राज्यपाल के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, निदेशक संस्कृति सुश्री बीना भट्ट, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।