उत्तराखंड समाचार
पूर्व सैनिक विभाग की बैठक आयोजित
कै. रावत ने यह आशा व्यक्त किया है कि प्रदेश की पॉचों लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय होंगे।
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कै. बलवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक विभाग के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्व सैनिक विभाग कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बनाये जाने हेतु समर्पित भाव से काम करेगा। कै. रावत ने यह आशा व्यक्त किया है कि प्रदेश की पॉचों लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय होंगे। इस अवसर पर कर्नल आर. आर. नेगी, कर्नल मोहन सिह रावत, गोपाल सिंह गडिया, बलवीर सिंह पंवार आदि उपस्थित थे। बैठक के अन्त में कै. रावत ने कांग्रेस हाईकमान का इस बात पर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया कि वर्तमान में तीनों लोकसभा क्षेत्रो ंनिष्ठावान प्रत्याशियों को प्रत्याशि बनाया है।