टैलेंट हंट में विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार
रागिनी में छात्रा नंदिनी को पांच सौ रुपए का कैश पुरस्कार प्राप्त हुआ।
फरीदाबाद। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टैलेंट हंट में सराय ख्वाजा फरीदाबाद के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न स्पर्धाओं रागिनी, सोलो डांस, स्किट एवम ग्रुप डांस में पुरस्कार प्राप्त हुए। सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि छात्रा वर्षा को सोलो डांस में एक हजार रुपए का कैश पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार रागिनी में छात्रा नंदिनी को पांच सौ रुपए का कैश पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि इसी प्रकार सामूहिक नृत्य में वंदना, प्रियांशु, गुडिया, वैष्णवी, विनीता, मुस्कान, कुमकुम, रागिनी और अंजलि तथा गायन एवम संगीत में भूमिका, खुशी, गौरव, प्रिंस और आर्यन को भी पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य मनचंदा, प्राध्यापक संदीप, रविंद्र, कुलदीप, पवन, दिलबाग, धर्मपाल, सुनीता डीपी, अध्यापिका सोनिया, सुदेश, अध्यापक जसबीर, अजय गर्ग सहित बहुत से अध्यापकों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में कैश राशि प्राप्त प्राप्त होने पर बधाई दीं और निरंतर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट किया।