क्राइम
कोतवाली पुलिस ने किया वारंटी को गिरफ्तार
प्रभारियों को थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। उक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में एनबीडब्लू के निस्तारण व वारंटीयों की गिरफ्तारी के लिये थाना कोतवाली पर पुलिस टीमों का गठन कर थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा वारंटी राज अग्रवाल पुत्र साधुराम निवासी इंद्रा कॉलोनी चुक्कूवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 53 वर्ष को उसकी इंदिरा कॉलोनी स्थित दुकान से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। वारन्टी को समय से न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश किया गया।