उत्तराखंड समाचार
निश्चित रूप से प्रदेश में भाजपा वापसी कर रही
श्री कौशिक ने कहा कि जनता ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार
देहरादून 14 फरवरी। भाजपा प्रदेश अघ्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से जनता ने मतदान के लिए उत्साह दिखाया है उससे निश्चित रूप से प्रदेश में भाजपा वापसी कर रही है। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता का आभार जताते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओंं,युवाओ और बुजुर्गो में भी उत्साह देखने को मिला। श्री कौशिक ने कहा कि जनता ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर मतदान किया है और उन कार्यों पर मुहर लगाई है। हालांकि विपक्ष ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए कई तरह के भ्रामक हथकंडे भी अपनाये,लेकिन जनता ने भाजपा में अटूट विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि मतदान का परिणाम विपक्ष की गलतफहमी को निश्चित रूप से दूर करेगा।