फुटबॉल : नेपाल ने काशीपुर को टीम को 3-1 से हराया
शानदार प्रदर्शन पर नेपाल के संतोष छेत्री मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
दिनेशपुर। पवित्र यंग क्लब की ओर से आयोजित सुधांशु मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की टीम ने कुंडेश्वरी काशीपुर की टीम को 3-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शानदार प्रदर्शन पर नेपाल के संतोष छेत्री मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में नॉकआउट आधार पर चल रही प्रतियोगिता के पांचवें मैच में सबसे पहले नेपाल और भारत के राष्ट्रीय गान गाए गए। इसके बाद शुरू हुए मैच में नेपाल की टीम ने शुरू से ही शानदार प्रदर्शन किया। 20वें मिनट में नेपाल के संतोष छेत्री ने कुंडेश्वरी के गोल क्षेत्र के अंदर मिले एक शानदार चिप पर अपने हेडर के जरिए गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। मध्यांतर से ठीक पहले संतोष ने एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।मध्यांतर के बाद कुंडेश्वरी की टीम ने वापसी का प्रयास करते हुए बेहतर तालमेल के साथ एक गोल किया। लेकिन इसके बाद टीम कोई गोल नहीं कर सकी। वहीं मैच के अंतिम क्षणों में नेपाल की टीम ने एक और गोल कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। नेपाल की ओर से संतोष ने दो गोल किए। उन्हें मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाजसेवी सत्यप्रकाश सिंह और देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश नारंग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विधायक अरविंद पांडेय अंतिम समय तक मैच का आनंद लेते रहे। मैच में मुख्य निर्णायक अखिलेश मंडल रहे, जबकि स्कोरिंग विशाल मंडल ने व कमेंट्री रवि सरकार और प्रसन्नजीत साह ने की।