उत्तराखंड समाचार
बेजुबानों की आवाज बनी हरिद्वार पुलिस
200 भेड़ों के साथ नदी के बीच में फंस गए तीन व्यक्ति
हरिद्वार। आजकल अन्य कई स्थानों की तरह हरिद्वार में भी बारिश बहुत हो रही है। ऐसे में जनपद के थाना बुग्गावाला क्षेत्रांतर्गत ग्राम तेलपुरा में अचानक ज्यादा बारिश होने के कारण “तेलपुरा नदी के बीच” तीन व्यक्ति मेघवाल, अनुज एवं सुरेश पाल अपनी 200 भेड़ों के साथ नदी के बीच में फंस गए। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस आपदा मित्र, फायर सर्विस, तहसील प्रशासन एवं गांव के आसपास लोगों की मदद से नदी के तेज बहाव से उक्त तीनों व्यक्ति एवं 200 भेड़ों को सकुशल बाहर निकाल कर सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया। इस दौरान हरिद्वार पुलिस के अधिकारियों ने आम जन से अपील करते हुये कहा की ऐसे स्थानों पर बिल्कुल न जाएं, जहां अचानक पानी आना जानलेवा हो।