धरने पर डटे रहे उपनल कर्मचारी
सेवा विस्तार की मांग के लिए कोविड उपनल कर्मचारियों का आंदोलन जारी है
बागेश्वर। सेवा विस्तार की मांग के लिए कोविड उपनल कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। उपनल कर्मियों ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।उपनल कर्मचारियों का कहना है कि आंदोलन को तीन महीने का समय बीतने को है लेकिन सरकार और विभाग की ओर से अब तक कर्मचारियों की सुध नहीं ली जा रही है। कहा कि कोविड काल में जान जोखिम में डालकर सेवा करने के बावजूद उन्हें दो साल की बाद सेवामुक्त कर दिया गया है। अब बेरोजगारी के कारण कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार और विभाग उनकी सेवा विस्तार या समायोजन की मांग पूरी नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा। वहां पर संजय कनौजिया, पूजा कनौजिया, सुरेश पांडेय, महेंद्र, उमेश, बलवंत सिंह, हरीश गिरी आदि मौजूद रहे।