मैं उत्तराखंड का चौकीदार हूं : हरीश रावत
हरीश रावत ने अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया पर खुलकर जाहिर किया है।
देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व्यथित हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर विवादित बयान दे दिया। अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है। शाह ने हरीश रावत को निशाने पर लिया और उनके बारे में एक ऐसी विवादित टिप्पणी कर दी, जिससे कांग्रेस और हरीश रावत दोनों गुस्से में हैं। हरीश रावत ने अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया पर खुलकर जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, हां मैं उत्तराखंड का चौकीदार हूं। खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम नेताओं को जवाब दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी विरोध जताया है। कांग्रेस का कहना है कि गृहमंत्री को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। वहीं, हरीश रावत ने कहा कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री, इनके मंत्री सब हरीश रावत पर लट्ठ मार रहे हैं। हम इसको भी इंज्वाय कर रहे हैं। अमित शाह ने तो बहुत ही बड़ी बात कह दी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी की व्याख्या जिस जानवर से की है, हमारे यहां तो उसे देवताओं का चौकीदार मानकर भैरव के रूप में पूजा जाता है। अगर वह मुझे भी यही मानते हैं, तो मैं हूं। मैं उत्तराखंड का चौकीदार हूं। शाह के इस बयान के पर सोशल मीडिया में भी लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।