पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार
दुकान से चोरी की गई सिगरेट बरामद, दो गिरफ्तार
देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने बंद दुकान में रात्रि में सेंधमारी कर सिगरेट चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को ब्रांडेड सिगरेट सहित गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 71 सुमन नगर धर्मपुर देहरादून निवासी आनंद प्रकाश के पुत्र रवि कुमार ने थाना रायपुर मे एक लिखित तहरीर देते हुये पुलिस को बताया की अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान का शटर तोड़ कर सामान चोरी कर लिया हैं। पुलिस ने उनकी तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात के विरुध धारा 457/380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। चोरी, नकबजनी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा मुकदमे में त्वरित अनावरण करने का आदेश दिया गया, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना रायपुर द्वारा तत्काल मुकदमे का अनावरण हेतु टीमें गठित की। जिसमें टीमों द्वारा क्षेत्र में सुरागरस्सी पतारस्सी कर क्षेत्र में लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेजों का गहनता पूर्वक चेकिंग करते हेतु टीमों को आदेशित किया। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे 50 सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तथा सुराग रस्सी पतारस्सी करते हुए आज दीपक ढौंडियाल पुत्र धनीराम धौंडियाल निवासी तपोवन ईश्वर विहार थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष व हर्ष धस्माना पुत्र दिनेश कुमार निवासी डीएल रोड अंबेडकर कॉलोनी थाना रायपुर उम्र 18 वर्ष को चोरी किए गए विभिन्न ब्रांड के सिगरेट लगभग कीमत चालीस हजार रुपए सहित रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर मुकदमे का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसआई रविन्द्र नेगी, का. सौरभ वालिया, का. दीप प्रकाश, कां. गम्भीर रावत शामिल थे।