उत्तराखंड समाचार
उत्तराखंड पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय
यात्रियों के खोये बैग को कोरियर कर भेजा वापस
देहरादून। यात्रियों के खोये बैग को पुलिस जवान ने नकदी व अन्य कीमती सामान/कागजात के साथ कोरियर कर वापस भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व हरियाणा एवं महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु राजवीर सिंह व अनघा विष्णु कुलकर्णी का गंगोत्री धाम यात्रा के दौरान गंगनानी के आस-पास बैग खो गये थे। जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा पुलिस कंट्रोल रुम में सूचना दी गयी थी। चौकी गंगनानी पर तैनात अ.उ.नि. हरिमोहन राय द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये दोनो बैग तलाश कर 12765 रुपये की नकदी एवं अन्य कीमती सामान व कागजात के साथ यात्रियों के पते पर कोरियर कर वापस भेजा गया।