उत्तराखंड समाचार
मोदी सरकार की पहल से ‘हर घर नल से जल’ से सुनिश्चित होता बेहतर कल
देहरादून। सहसपुर विधायक सहदेव सिह पुंडीर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत कुंजा एवं कुंजा ग्रांट पेयजल योजना निर्माण कार्य का आज विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया। उक्त पेयजल योजना का निर्माण कार्य 236.24 लाख की लागत से कार्य पूर्ण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत नलकूप अधिष्ठापन, ऊर्ध्व जलाशय निर्माण, राइजिंग मैन, पाइप लाइन बिछाने, पंपिंग प्लांट सामग्री आपूर्ति एवं तत्संबंधी कार्य संपन्न जायेंगे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों समेत विकासनगर ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह, ग्राम प्रधान नेहा शर्मा, अमित शर्मा, जिला पंचायत सदस्य पूजा रावत, बीडीसी रमेश सैनी, नरेश कुमार, मुकेश गोयल, विनोद गोयल, ग्राम प्रधान आदुवाला बृजेश कुमार कश्यप, चैती देवी, दिलाशाना, बीर सिंह रावत , टीकाराम, रामपाल, मोनू कुमार आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।