कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया कोतवाली में धरना
भाजपा उम्मीदवार डॉ. जोगेंद्र रौतेला पर पैसा बांटने का आरोप लगाया है
हल्द्वानी। हल्द्वानी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुये कांग्रेसियों के साथ कोतवाली में कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। हल्द्वानी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुमित हृदयेश ने भाजपा उम्मीदवार डॉ. जोगेंद्र रौतेला पर पैसा बांटने का आरोप लगाया है। समर्थकों संग कोतवाली में धरने पर बैठे सुमित ने कहा कि रौतेला अपने घर बुलाकर लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं। इसके अलावा बस्ती एरिया में उनके समर्थक इस काम पर जुटे हैं। नाराज कांग्रेसियों का कहना है हल्द्वानी विधानसभा की आरओ के यहां आकर सघन चेकिंग के आदेश देने पर वह मानेंगे। सुमित का कहना है लोगों के अलावा कई फ़ोटो-वीडियो के जरिये भी पता चला है कि भाजपा के लोग पैसे और शराब बांट वोट खरीदने की कोशिस कर रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस औऱ अधिकारी सरकार के दबाव में मौन साधे हुए हैं। धरने पर बैठे सुमित ने कहा कि हल्द्वानी विधानसभा के हर थाने की टीमों को गंभीरता से चेकिंग करनी चाहिए। भाजपा के लोग जनता को बिकाऊ समझ रहे हैं। अब हल्द्वानी के लोग ही इन हरकतों का जवाब देंगे। धरने पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, गुरप्रीत सिंह, रविन्द्र रावत, सतनाम सिंह, मनीष वर्मा बैठे।