उत्तराखंड समाचार

लापता युवक का शव ऋषिकेश में गंगा से बरामद

यह युवक बीती नौ फरवरी से लापता था।

ऋषिकेश। देहरादून के गुरु तेग बहादुर रोड निवासी एक युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश बैराज के समीप गंगा से बरामद किया है। यह युवक बीती नौ फरवरी से लापता था। शव को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। मामले की सूचना स्वजन को दे दी गई है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक नौ फरवरी को प्रखर पाल (22 वर्ष) पुत्र डीके पाल , 17 तेगबहादुर रोड देहरादून से लापता हो गया था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली डालनवाला में लिखी गयी थी। 11 फरबरी को प्रखर पाल की स्कूटी पशुलोक बैराज में देखी गयी। जिस आधार पर सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह बैराज की ओर पैदल गया है।इस सूचना पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ढालवाला मुनिकीरेती से सब इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में बैराज में सर्चिंग व डाइविंग शुरू की गई। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे डीप डाइवर कान्स्टेबल अनूप सिंह ने लगभग 30 फीट गहराई जाकर सर्चिंग के दौरान प्रखर पाल के शव को बरामद किया। शव को पुलिस के सुपर्द किया गया। पुलिस की ओर से स्वजन को सूचित किया गया है। एसडीआरएफ टीम एसआइ कवीन्द्र सजवाण, मातबर सिंह, रविन्द्र सिंह, अनूप सिंह, अर्जुन सिंह अमित कुमार शामिल रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button