लाखों की चोरी का दो सप्ताह में खुलासा न होने पर व्यापारियों ने दी बाजार बंद की चेतावनी
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की। व्यापारियों ने दो सप्ताह के भीतर व्यापारी के घर हुई चोरी का सही खुलासा कर माल बरामदी की मांग की।करीब तीन महीने पहले मंडी चौकी क्षेत्र निवासी व्यापारी शिव कपूर पत्नी और बच्चों के साथ मथुरा गए थे। उसी दौरान उनके घर में घुसे चोरों ने करीब 50 तोला सोना और आठ लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ किया था। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच की और कुछ ही दिन बाद एक चोर को पकड़कर व्यापारी के घर चोरी में शामिल होने की बात कहते हुए खुलासा किया था। व्यापारियों ने इस खुलासे को फर्जी बताया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। उन्होेंने चोरी का सही-सही खुलासा करने की मांग की।व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ भट्ट का कहना है कि चोरी के बाद से अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है। व्यापारियों का कहना था कि आठ लाख से भी ज्यादा की चोरी में से पुलिस केवल ढाई हजार रुपये ही बरामद कर पाई। फर्जी खुलासे की बात कर पीड़ित परिवार का मानसिक उत्पीड़न कर रही है। संगठन अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि दो सप्ताह के भीतर सही खुलासा कर माल बरामद नहीं किया गया तो बाजार बंद कर उग्र आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए व्यापारियों को संतोषजनक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।