भाजपा ने किया इंटरनेट मीडिया का जमकर इस्तेमाल
पार्टी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं की टोलियां सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटी

देहरादून। आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा ध्यान घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने पर केंद्रित किया। इस दौरान पार्टी नेताओ ने विकास के लिए डबल इंजन सरकार की महत्ता को समझाया और भाजपा प्रत्याशियों के लिये वोट मांगे। कल उत्तराखंड राज्य मे मतदान हैं, जिसे देखते हुये भाजपा ने आज पूरे दिन इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का उपयोग भी पार्टी के लिये किया। इसके तहत प्रत्याशियों ने वीडियो जारी कर जनता से समर्थन की अपील की, विधानसभा क्षेत्रों में समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से भी पार्टी के पक्ष में मतदान का आग्रह किया गया। प्रदेश में कल 14 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर गत शाम को चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही भाजपा ने अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क करने मे अपनी पूरी ताकत झोंक दी। आज दिन भर केवल घर-घर संपर्क किया गया। इसी के अनुरूप भाजपा ने अपनी रणनीति बनाई और दो तरह से पार्टी मोर्चे पर जुटी रहीं। पार्टी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं की टोलियां सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटी और यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इसके साथ ही पार्टी प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के हिसाब से रणनीति बनाई। वे जनता के बीच तो पहुंच ही रहे, उन्होंने अपने नाते-रिश्तेदारों को भी इस कार्य में लगा दिया। इसके साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार फोन से संपर्क साधकर चुनावी नैया पार लगाने की अपील करते रहे। घरों में बैठकों का क्रम भी दिन भर चलता रहा।




