अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विश्वजीत सागर ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।
देहरादून। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने कर्मचारियों के लिए श्रम अधिनियम/अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे ईपीएफ रीजनल कमिश्नर विश्वजीत सागर ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि धर्मपाल घाघट सदस्य राज्य अनुश्रवण समिति उत्तराखण्ड सरकार एवं महानगर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा समाज कल्याण की अनुसूचित समाज हित में जन कल्याण योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री की योजनाओं की जानकारी दी एवं पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए सभी को अवगत कराया कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित समाज के हित में कार्य कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने सभी को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रमुखता से जानकारी दी। इस अवसर पर कमलेश चतुर्वेदी, श्रम सलाहकार संजय पुरोहित, ओएनजीसी संविदा यूनियन के नेता संदीप कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के संयोजक विशाल बिरला प्रभारी उत्तराखण्ड ने कहा की नियम अनुसार विभागीय अधिकारियों की सहायता लें। हमारे सहयोग के लिए बहुत से विभाग व प्लेटफार्म उपलब्ध है। हमें उनकी सहायता लेनी चाहिए। इसी क्रम में ईपीएफ कमिश्नर विश्वजीत सागर ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कर्मियों का मनोबल बढ़ाया। संजय पुरोहित ने अनेकों श्रम उपचारों का विस्तृत वर्णन कर फ्री कानूनी परामर्श व विभागीय स्तर की सहायता का वायदा किया।
इसी क्रम में कमलेश चतुर्वेदी ने नैनीताल बैंक समेत उत्तराखण्ड के अनेकों बैंको के पीटीएस कर्मियों की समस्याओं के निराकरण व आंदोलन को धार देने की बात कही। उन्होंने पूरे देश में पीटीएस कर्मियों की हक की लड़ाई का समर्थन किया। उनके प्रेरणादायक शब्दो ने कर्मियों में जोश भरा। संदीप कुमार ओएनजीसी संविदा कर्मचारी यूनियन के लीडर ने भी कर्मियों को एक सूत्र में बंधे रहने की सिख देते हुए संबोधन दिया। आशीष, रामकुमार चौटाला, अमन, शुभम, राजीव हरिकिशन, प्रदीप चौहान ने व्यवस्थाओं को संभाला व सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति हुई।