विकासनगर पुलिस ने की तीन डंफर के विरूद्ध कार्यवाही
सीज किए गए डम्फरो की अवैध खनन के संबंध में खनन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की और से आने वाले वाहनों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये तीन डंफर के विरूद्ध कार्यवाही की। विकासनगर पुलिस ने आज कुल्हाल स्थित धर्म कांटा पर हिमाचल की और से आने वाले डम्फरो को चेक किया तो 03 डम्फरो में ओवरलोड डस्ट के नीचे प्रतिबंदित अवैध धूलि बजरी पाई गई। जिसपर उन डंफर के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड वाहन के विरुद्ध कार्यवाही के लिये चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके फलस्वरूप चौकी प्रभारी कुल्हाल द्वारा पुलिस टीम के साथ कुल्हाल स्थित धर्म कांटा पर हिमाचल की और से आने वाले डम्फरो को चेक किया तो 03 डम्फरो में ओवरलोड डस्ट के नीचे प्रतिबंदित अवैध धूलि बजरी पाई गई। जिसके कारण उक्त 03 डम्फर के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की गई। सीज किए गए डम्फरो की अवैध खनन के संबंध में खनन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।