पुलिस कर्मियों ने किया 50 यूनिट रक्त दान
पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एंव रक्तदान कैम्प का आयोजन
हरिद्वार। पुलिस कर्मियों की भागदौड़ की दिनचर्या को देखते हुए उनके एंव उनके परिजनों को स्वस्थ्य रखने हेतु आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की प्रेरणा से पुलिस लाइन हरिद्वार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एंव रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक श्रीमती रेखा यादव, सीओ ऑप्स सुश्री निहारिका सेमवाल की उपस्थित में डॉक्टर अमन गुप्ता व उनकी टीम द्वारा लगभग 200 पुलिस कर्मियों एंव उनके परिजनों के स्वास्थ्य का चेकअप करते हुए उन्हे उचित परामर्श दिया गया। साथ ही कैम्प के दौरान इच्छुक पुलिस कर्मियो द्वारा 50 यूनिट रक्तदान भी किया गया। कैम्प में प्रेम हॉस्पिटल रानीपुर मोड़ से डॉ. संध्या शर्मा (सीनियर गायनोलॉजिस्ट), ड़ॉ0 अर्चना (गायनोलॉजिस्ट) , ड़ॉ. मनीश गुप्ता (फिजिशियन), महक सिंह, कादिर, सोनू आकाश वर्मा (नर्सिंग स्टाफ), संदीप चौधरी, संदीप गौस्वामी, राहुल, अमन (ब्लड़ बैंक मां गंगे) आदि मौजूद रहे।