भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किल, बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा
पलटन बाज़ार दर्शानी गेट में कई दुकानों में भर गया बरसात का पानी
देहरादून, 22 जून। उत्तराखंड में विगत कई दिन से पड़ रहीं गर्मी से आज हुई वर्षा ने कुछ राहत प्रदान की हैं। कई जगह भारी बारिश भी हुई है। राजधानी देहरादून में हुई भारी बारिश ने आवाजाही मुश्किल कर दी। यहां कुछ स्थानों मे भारी जल भराव हुआ, जिसके परिणाम स्वरूप वाहन पानी में डूब गए हैं। देहरादून के पलटन बाज़ार दर्शानी गेट में रस्तोगी, मीरा, सोम, हर्ष, सेठी की 5 दुकानों में पहली बरसात में ही पानी भर गया। दुकानदारों का कहना था की पहली बरसात में ही उनकी दुकानों में पानी घुस गया और सारे माल का नुक़सान हो गया। स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य से परेशान से दुकानदारों ने पूर्व मे ही जिला प्रशासन से मांग की थी की वर्षा से पूर्व बाजारों मे निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाये, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसका परिणाम आज बरसात के दौरान देखने को मिल गया। स्मार्ट सिटी द्वारा नालियों के ऊपर स्लैब भी डाल दी गई है और नालियों की ढंग से सफ़ाई नहीं हुई। आज व्यापारियों ने अपने आप स्लैब उठाकर नाली की सफ़ाई करी और कूढ़ा निकाला। वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय इलाकों में आज बारिश के साथ ही प्री-मानसून ने दस्तक दे दी हैं। जबकि 25 जून को पूरी तरह से मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया की आज से 24 जून तक होने वाली बारिश प्री-मानसून की बारिश में दर्ज की जाएगी। जबकि 25 जून से मानसून आएगा। प्री-मानसून के दौरान पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। जबकि इन तीन दिनों में मैदानी इलाकों का भी मौसम बदलने की संभावना है।