उत्तराखंड समाचारधर्म

श्रद्धालुओं की मदद के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन मुस्कान

श्रद्धालु ने उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

रुद्रप्रयाग। श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसके तहत श्रद्धालुओं के खोये हुए मोबाइल फोन और सामग्री केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं में लगे पुलिस जवान ढूंढ कर लौटा रहे हैं।
इस बार की प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से नयी पहल शुरू की गयी है, पहल यह कि केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की मदद हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है। केदारनाथ धाम यात्रा पर आये कानपुर निवासी विनय कुमार का मोबाइल फोन खो गया था, केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी राजेश कुमार ने इनका मोबाइल फोन ढूंढकर लौटाया गया है। इनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।
वहीं दूसरी ओर जयपुर निवासी ममता सिंह का खोया मोबाइल फोन व जरूरी सामान को केदारनाथ में ड्यूटीरत मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु हेमचन्द्र मठपाल ने ढूंढकर वापस लौटाया गया।
वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम स्थित भैरवनाथ जी मन्दिर के पास श्रद्धालु का पर्स गिरा हुआ था। पुलिस कार्मिक ने इस पर्स को अपने पास सुरक्षित रखकर आस पास के श्रद्धालुओं से पूछा गया, किसी के द्वारा अपना होना नहीं बताया गया। उनके द्वारा पर्स के सम्बन्ध में केदारनाथ मन्दिर परिसर में अनाउंसमेंट करवाकर इस पर्स के वास्तविक स्वामी शजल शर्मा को लौटाया गया। श्रद्धालु ने उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु संकेत पटेल निवासी अहमदाबाद की सोने से जड़ी रुद्राक्ष की माला खो गयी थी। उनके द्वारा अपने स्तर से काफी देर तक ढूँढने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता न मिल सकी। अपनी समस्या को पुलिस कार्मिकों को बताया गया। मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु मुकेश कठैत ने अपने स्तर से ढूंढ खोज कर न केवल इनकी माला वापस की बल्कि इनके चेहरे की मुस्कुराहट भी वापस लौटायी गयी।
वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम यात्रा पर आए पश्चिम बंगाल निवासी श्रद्धालु कौशिक दास का कीमती कैमरा कहीं पर छूट गया था। श्रद्धालु ने अपने स्तर से ढूंढखोज की पर नहीं मिल पाया। थक हारकर पुलिस को सूचित किया। मुख्य आरक्षी मुकेश कठैत ने कैमरे को ढूंढकर श्रद्धालु के सुपुर्द किया। श्रद्धालु ने इस कैमरे की कीमत डेढ़ लाख होनी बतायी गयी। अपना फोन सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
वहीं दूसरी ओर प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से नयी पहल शुरू की गयी है, पहल यह कि केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की मदद हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है। केदारनाथ धाम ड्यूटी में नियुक्त मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु हेमचन्द्र मठपाल ने गौरव कुमार निवासी अजमेर राजस्थान के खोये हुए पर्स को ढूंढकर वापस लौटाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button