उत्तराखंड समाचार

दुर्घटना क्षेत्र को चिन्हित कर लगाएं संकेतक : जिलाधिकारी

स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच कर अनफिट वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित किया जाए।

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद में हुयी सडक दुर्घटनाओं, मृतकों व घायलों का विवरण एवं दुर्घटनाओं, जनपद में अवस्थित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य एवं नवीन ब्लैक स्पॉटस के चिन्हांकन, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये यात्री वाहनों के रूप में प्रयुक्त हो रहें ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य माल वाहनों के उपयोग पर रोक लगाने, ऑटो, बस, टैक्सी स्टैण्ड के अवैध संचालन पर रोक तथा नये स्थलों के चिन्हांकन किये जाने, स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच तथा अनफिट वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित किये जाने आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिये कि जनपद में दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर संकेतक लगाएं और ब्लैक स्पॉट को दूर करने के कार्य में तेजी लाई जाए। सडकों पर अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच कर अनफिट वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित किया जाए। उन्होने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिये कि अज्ञात वाहनों एवं पशुओं से दृर्घटनाग्रस्त प्रकरणों में विवरण संबंधित थाने सहित सम्पूर्ण सूचना जनपद के एआरटीओ को भी उपलब्ध कराएं ताकि पीडित पक्ष को आर्थिक सहायता मिल सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सार्थक प्रयास किये जाए। ओवरलोड वाहनों एवं ट्रैक्टर ट्राली को यात्री एवं माल वाहन के रूप में प्रयोग करने वालों को नियमों से अवगत कराया जाए तथा न मानने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने हिट एण्ड रन दुर्घटनाओं में सोलेसियम स्कीम में 02 लाख रूपये की धनराशि पीडित परिवार को दी जाने की जानकारी दी। उन्होने नगर निगम को ऑटो, बस, टैक्सी स्टैण्ड के अवैध संचालन पर रोक लगाने तथा नये स्थलों के चिन्हांकन करने के निर्देश दिये। गुड सेमेरेटियन स्कीम को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। स्कूलों में यातायात नियमों के बारे में बच्चों को बताया जाए। जनपद का एक टैªफिक प्लान बनाया जाए। बैठक में एसपी यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, सहायक सम्भागीय परवर्तन अधिकारी श्री आर0पी0मिश्रा, एक्सईन नगर निगम श्री आलोक श्रीवास्तव, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button