हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी
हुड़दंग करने पर तीन व्यक्ति गिरफ्तार
देहरादून। ग्राम कंडोली में 3 व्यक्तियों द्वारा शांति व्यवस्था भंग कर हुड़दंग करने के आरोप मे रायपुर पुलिस ने धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थल में हुड़दंग/शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गये है। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर के मार्गदर्शन व पुलिस क्षेत्राधिकारी रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस चौकी मयूर विहार थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंडोली में 3 व्यक्तियों द्वारा शांति व्यवस्था भंग कर हुड़दंग करने की सूचना पर मौके पर पहुची। रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 अभियुक्तों शिवम पुत्र सुरेंद्र भट्ट निवासी तरली कंडोली सहस्त्रधारा रोड उम्र 22 वर्ष थाना रायपुर जनपद देहरादून, दिलशाद पुत्र मूसा निवासी राजीव नगर कंडोली सहस्त्रधारा रोड उम्र 24 वर्ष थाना रायपुर जनपद देहरादून व अरशद पुत्र नसीम निवासी राजीव नगर कंडोली सहस्त्रधारा रोड उम्र 19 वर्ष थाना रायपुर जनपद देहरादून को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।