पंचकेदार में से एक है रुद्रनाथ मन्दिर
रुद्रनाथ मंदिर भव्य प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण
देहरादून। रुद्रनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जिले में स्थित भगवान शिव का एक मन्दिर है जो कि पंचकेदार में से एक है। समुद्रतल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर भव्य प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है। रुद्रनाथ यात्रा गोपेश्वर के सगर गाँव से लगभग 4 किमी की चढ़ाई कर उत्तराखंड के सुंदर पुंग बुग्यालों से प्रारंभ होती है। पर्यटक एवं भक्तगण चढ़ाई पार करके पहुँचते है पित्रधार स्थान पर जहाँ भगवान शिव, पार्वती और भगवान विष्णु का मंदिर स्थित है। जहाँ भक्त अपने पितरों के नाम के पत्थर रखते है। पित्रधार से लगभग 10 किमी की दूरी तय करके मन्दिर में पहुँचते है। रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शंकर के एकानन यानि मुख की पूजा की जाती है, जबकि संपूर्ण शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ में की जाती है। रुद्रनाथ मंदिर के सामने से दिखाई देती नन्दा देवी और त्रिशूल की हिमाच्छादित चोटियां यहां का आकर्षण बढाती हैं। रुद्रनाथ ट्रैक भी एक एक ऐसा प्रसिद्ध ट्रैक है जिसे करने लोग हर साल रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। रुद्रनाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध ट्रैक या तो सगर गांव, हेलंग या उर्गम गांव से शुरू किया जा सकता है।