उत्तराखंड समाचार
कड़ी से कड़ी जुड़ी और एक यात्री की जिंदगी बच गयी
उक्त महिला को एक यूनिट ब्लड डोनेट कर ख़ाकी कर्त्तव्य का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है
चमोली। आज बंगाल से आए यात्रियों में से एक यात्री जुम्मा दास जो परिवार के साथ तुंगनाथ के दर्शन हेतु जा रही थी जिसका तुंगनाथ के रास्ते पर घोड़े से गिरकर कंधा फ्रैक्चर हो गया जिसे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भर्ती कराया गया। जिसे ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता थी सूचना मिलने पर पुलिस लाइन में नियुक्त सफाई कर्मचारी पप्पू द्वारा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुँचकर रक्त दान कर मानवता का फ़र्ज़ अदा करते हुए उक्त महिला को एक यूनिट ब्लड डोनेट कर ख़ाकी कर्त्तव्य का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है। जिससे बंगाल से आए यात्रियों द्वारा पप्पू उपरोक्त की भूरी भूरी प्रशंसा की गई व उत्तराखंड पुलिस को सर्वश्रेष्ठ पुलिस बताया गया।