उत्तराखंड समाचारधर्म

श्रद्धालु का पर्स सकुशल लौटाया

रास्ते में अल्प विश्राम करते हुए यात्रा पड़ाव बड़ी लैंचोली में इनकी पत्नी का लेडीज हैंड पर्स छूट गया था, जिसकी जानकारी इनको भीमबली पहुंचने पर हुई।

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तकरीबन 10 किमी की पैदल चढ़ाई व उतराई के बीच श्रद्धालु का पर्स रुद्रप्रयाग पुलिस ने सकुशल लौटाया।
रात्रि को एक श्रद्धालु सनी मनोज निवासी शिव मंदिर पुणे, महाराष्ट जो अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन करके वापस लौट रहे थे। रास्ते में अल्प विश्राम करते हुए यात्रा पड़ाव बड़ी लैंचोली में इनकी पत्नी का लेडीज हैंड पर्स छूट गया था, जिसकी जानकारी इनको भीमबली पहुंचने पर हुई। अब करें तो क्या करें, ये लोग भीमबली पुलिस चौकी पर गये, जहां पर इनके द्वारा अपनी आपबीती सुनाई गयी। पुलिस ने इनकी समस्या सुनकर सूचना चौकी लैंचोली भिजवायी गयी। अब यह भी नहीं कह सकते कि बैग सुरक्षित है भी कि, नहीं। वास्तविक तौर पर ये कहॉं पर रुके होंगे, इतना अंदाजा तो इन श्रद्धालुओं को भी नहीं था। फिर भी चौकी लैंचोली पुलिस ने अपने स्तर से ढूंढखोज व पूछताछ की तो सौभाग्य से लैंचोली में स्थानीय दुकानदार ने उक्त पर्स को सुरक्षित अपने पास रखा था, और इसी इन्तजारी में थे कि कोई न कोई इसे लेने तो आयेगा, नहीं तो कुछ देर बाद पुलिस चौकी के सुपुर्द करने ही वाले थे कि पुलिस चौकी लैंचोली का स्टाफ खुद ही उन तक पहुंच गया। खैर बैग तो मिल ही गया था, पर समय ऐसा था कि आवाजाही न के बराबर थी। श्रद्धालु का भी तकरीबन 5 कि0मी0 वापस जा पाना नामुमकिन सा था। ऐसे में चौकी भीमबली में नियुक्त आरक्षी नवीन ने जीवटता का परिचय दिखाते हुए लैंचोली के लिए रवाना होकर, तकरीबन 10 किमी (आना जाना सहित) पैदल चलकर पर्स को सुरक्षित भीमबली लाया गया। तदोपरान्त पर्स को श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया। इस पर्स में इनके 3 मोबाइल फोन, नगद पैसे, जरूरी कागजात थे, जो कि इनको सुरक्षित मिले। इनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button