दुकान के बाहर ना लगने दे फड ठेली
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने ली यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक
देहरादून। आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा चौकी बाजार विकासनगर प्रांगण में विकासनगर बाजार के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो, नगर पालिका के पदाधिकारियो, रिक्शा यूनियन, बस यूनियान, टैक्सी यूनियन व जनता के लोगो के साथ विकासनगर बाजार में आये दिन लगने वाले जाम व यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के सम्बन्ध में मिटींग ली गयी। जिसमे व्यापारी वर्ग से अनुरोध किया कि अपनी दुकान के बाहर फड व ठेली को ना लगने दे तथा ग्राहक की गाडी को सही पार्क करे। फुटपाठ को जनता के आने-जाने के लिए एक दम साफ रखे। ई-रिक्शा चालको से अनुरोध किया की वह अपना कार्ड / पहचान पत्र लगाकर मैन रोड से हटकर अपना ई- रिक्शा लगायेगे तथा अपना पहचान पत्र गले में पहनकर रखेगे और ई-रिक्शा ठेली वालो से अनुरोध किया गया की जिनका रजिस्ट्रेशन नगर पालिका में हुआ है वह लोग ही रोड से एकदम हटकर अपना पहचान पत्र लगाकर ठेली लगायेगे। यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु कल से कस्बा विकासनगर के ई-रिक्शा से एलाउमेन्ट कर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा। मिटिंग में प्रतिभाग करने व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिह, सभासद शम्मी प्रकाश, अध्यक्ष फड ठेली अरविन्द शर्मा, अध्यक्ष बस युनियन मुनीर अहमद, सभासद उपासना, सभासद विशन राणा, सभासद ग्रीस सफल आदि उपस्थित रहे।