चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
विवेचना के दौरान ही थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रहीं थी
देहरादून, 16 अप्रैल। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15 अप्रैल को पराग कठैत निवासी एमडीडीए कॉलोनी ने नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना दी की दोपहर करीब 12:00 बजे अज्ञात चोरों ने उनकी मोटर साईकिल स्प्लेंडर को घर से चोरी कर ली है। जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के सुपुर्द कर दी। विवेचना के दौरान ही थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रहीं थी। इसीदौरान पुलिस टीम ने उक्त चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है और दो अभियुक्तों पवन मिश्रा पुत्र स्व लालजी मिश्रा निवासी माणा कॉलोनी इंद्रपुर थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 20 वर्ष व वसीम पुत्र सलीम निवासी रामनगर दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 21वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर काली टेप लगाई गई थी, जिस कारण पुलिस टीम को शक हुआ वह शक्ति से पूछताछ की गई तो अभियुक्त गणों द्वारा उक्त मोटरसाइकिल एमडीडीए कॉलोनी से चोरी किया जाना बताया साथ ही बताया की वह दोनों नशे के आदी हैं और अपनी नशे की पूर्ति के लिए धन जुटाने हेतु उनके द्वारा चोरी की गई जिसे भी कबाड़ी को बेचना चाह रहे थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक अमित ममगाईं व हे का0 नवीन रावत शामिल थे।