विकास नेगी बने उत्तराखण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया (आईटी) के अध्यक्ष
पने स्तर पर यह भी प्रयास करेगे कि कांग्रेस पार्टी की हर गतिविधि को सोशल मीडिया में प्रचारित प्रसारित करें।
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग को आज उस समय मजबूती मिल गयी जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विकास नेगी को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जरनल सेक्रेट्री के-सी-वेेनू गोपाल ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग की कार्यकारिणी का गठन करते हुए सूची जारी की गयी। सूची के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विकास नेगी को स्टेट चेयरमैन मनाया गया। जबकि विशाल मोर्य, साकेत कण्डारी एवं घनश्याम फुलैरा को स्टेट कॉडिनेटर बनाया गया। इस अवसर पर विकास नेगी ने राजधानी दून में मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि आज का समय सोशल मीडिया का है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि युवाओं की पहली पसंद बन रहे सोशल मीडिया का राजनीतिक क्षेत्र में भी लाभ उठाया जायें ताकि युवाओं को राजनीति में होने वाले घटनाक्रम की जानकारी मिलती रहें उन्होने कहा कि कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग को और अधिक मजबूती प्रदान की जायेेगी जिस उम्मीद के साथ उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गयी है वह अपने इस नये दायित्व का पूरी ईनामदारी से पालन करेंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्हाेंने कहा कि वह अपने स्तर पर यह भी प्रयास करेगे कि कांग्रेस पार्टी की हर गतिविधि को सोशल मीडिया में प्रचारित प्रसारित करें।