ई-रिक्शा चालकों के प्रतिनिधिमंडल ने की प्रदेश महामंत्री से मुलाकात
पुलिस पर लगाया बिना वजह परेशान करने का आरोप
देहरादून 4 अप्रैल। देहरादून महानगर के ई-रिक्शा चालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए इन समस्याओं का समाधान करवाये जाने का अनुरोध किया। महानगर के ई-रिक्शा चालकों ने कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी को अवगत कराया कि देहरादून पुलिस द्वारा निर्धारित रूटों पर चलने वाले ई-रिक्शा चालकों को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्टाॅप एवं चार सवारी बिठाने के मानदंडों को फॉलो करने के बावजूद भी उनको पुलिस द्वारा कहीं भी रोक कर प्रताड़ित किया जाता है जिससे ई-रिक्शा चालकों में रोष व्याप्त है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी समस्याओं को लेकर शीघ्र ही पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया जायेगा।
मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल मे सुरेश शर्मा, राजपाल, मनीष कुमार, गणेश जोशी, गगन शर्मा, धर्मेन्द्र यादव, हरेन्द्र, मुकेश कुमार, सुरेश चन्द्र आदि प्रमुख थे।