आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन
होटल ढाबा स्वामियों को चस्पा करने होंगी सामान की रेट लिस्ट
चमोली। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत गौचर चौकी में स्थानीय लोगों, टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों व होटल व्यवसायियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। आगामी चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करवाने के लिये चर्चा-परिचर्चा की गई। आज वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग देवेन्द्र पन्त व चौकी प्रभारी गौचर उपनिरीक्षक मानवेन्द्र गुसांई द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चौकी गौचर पर टैक्सी यूनियन, होटल ढाबा व्यवसायियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को आगामी यात्रा सीजन को सुचारू रूप से संचालन के लिये पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।
1. समस्त होटल ढाबा स्वामियों को अपने-अपने होटल में सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु बताया गया।
2. होटल-ढाबों में किसी भी दशा में शराब नहीं पिलाएंगे।
3. होटल ढाबे में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था करेंगे जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो।
4. यात्रा के दौरान होटल में ठहरने वाले यात्रियों का विवरण अपने रजिस्टर में अंकित करेंगे तथा होटल में सीसीटीवी कैमरे लगवा लें।
5. समस्त टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/चालकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय शुदा किराया सूची चस्पा करेंगे तथा किराया सूची के अनुसार ही किराया लिया जाए।
6. अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें, सड़क पर कोई भी वाहन इधर-उघर पार्क नहीं करेंगे, जिससे यातायात बाधित ना होने पाए।
7. सभी को निर्देशित किया गया है कि शराब पीकर कोई भी चालक वाहन नहीं चलायेगा और क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठायेगे।