ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा किया जा रहा जागरुक
कुछ दिनों के लिए उनके साथ आए हैं, इसके बाद ये वापस चले जाएंगे और वहीं स्कूल में पढ़ाई करेंगे।
रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड पुलिस के स्तर से चलाये जा रहे आपरेशन मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में खोजबीन एवं जागरुता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा स्यालसौड़ चंद्रापुरी में नदी किनारे खनन के पट्टों में रेत पत्थर आदि ढोने का काम करने वाले मजदूरों, जो कि स्यालसौड़ में नदी किनारे झोपड़ियों में रह रहे हैं उनसे वार्ता की तो उन्होंने बताया कि वे कुछ दिन पहले कीर्तिनगर क्षेत्र से यहां पर अपने बच्चों सहित आए हैं। उनके बच्चे कीर्तिनगर में ही सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं तथा अभी कुछ दिनों के लिए उनके साथ आए हैं, इसके बाद ये वापस चले जाएंगे और वहीं स्कूल में पढ़ाई करेंगे। वे लोग यहाँ पर खनन के पट्टों में पत्थर बजरी रेत आदि को ट्रकों में ढोने का काम करते हैं। उनके सभी बच्चों का एडमिशन हो रखा है। सभी मजदूरों को हिदायत दी गयी कि वे अपने बच्चों को उनके स्कूल के नये शैक्षणिक सत्र हेतु भिजवा देंगे तथा कोई भी ऐसा बच्चा न हो जो स्कूल न जा रहा हो इसके लिए भी उन को आवश्यक हिदायत दी गयी।