उत्तराखंड समाचार
सासंद राज्य सभा ने की देशवासियों की ख़ुशहाली की कामना
सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने परम पूज्य महंत देवेंद्र दास से आत्मीय भेंट की व आशीर्वाद प्राप्त किया एवं विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।
देहरादून। आज सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने सपरिवार देहरादून स्थित प्राचीन श्री झंडा जी साहिब व गुरु राम राय जी महाराज दरबार में मत्था टेक कर देशवासियों के ख़ुशहाली हेतु कामना की। उसके उपरांत सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने परम पूज्य महंत देवेंद्र दास से आत्मीय भेंट की व आशीर्वाद प्राप्त किया एवं विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।