उत्तराखंड समाचारधर्म
बर्फ की सफेद चादर से पटा बाबा केदार का धाम
बर्फबारी से बर्फ हटा रहे मजदूरों की मेहनत और दुगनी हो जाएगी क्योंकि हटाई गई बर्फ की जगह फिर बर्फबारी के कारण भर गई है।
केदारनाथ। बाबा केदार का धाम बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटा हुआ प्रतीत हो रहा है ऐसा लगता है कि कुदरत ने चांदी की सफेद चादर में कपाट खुलने से पहले बाबा केदार के धाम केदारनाथ को आगोश में ले लिया हो अगले माह अप्रैल में बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं ऐसे में बर्फबारी से बर्फ हटा रहे मजदूरों की मेहनत और दुगनी हो जाएगी क्योंकि हटाई गई बर्फ की जगह फिर बर्फबारी के कारण भर गई है।