देहरादून 20 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग द्वारा डीबीएस कालेज देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मदन लाल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है। मदन लाल को अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त करने पर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मदन लाल ने छात्र जीवन से ही राजनीति में पदापर्ण करते हुए देहरादून महानगर कांगे्रस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटियोें में काफी काम किया है। करन माहरा ने मदन लाल से अपेक्षा की है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर मथुरा दत्त जोशी, विजय सारस्वत महामंत्री संगठन ने भी मदन लाल को बधाई एव शुभकामनायें दी है।
Related Articles
Check Also
Close