रामायण कॉन्क्लेव की श्रंखला में भव्य रामोत्सव का शुभारंभ
वैष्णवी नृत्यालय व अभिनय मित्र की प्रस्तुति कण-कण में राम जिसको संदीप शर्मा ने निर्देशित किया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही
सहारनपुर, 24 फरवरी। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से अयोध्या शोध संस्थान व वैष्णवी नृत्यालय द्वारा आयोजित रामायण कॉन्क्लेव की श्रंखला में जनमंच प्रेक्षागृह में भव्य रामोत्सव का शुभारंभ सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, विधायक श्री राजीव गुंबर, महापौर श्री संजीव वालिया, श्री अनूप गुप्ता, श्रीमती अल्पना तलवार, वैष्णवी नृत्यालय की संयोजक रंजना नैब, बबीता मलिक, अनुपम गुप्ता ने फीता काटकर किया। पंडित अभिषेक जी, चक्षु जी महानगर प्रचारक, राकेश वीर जी विभाग संघ संचालक ने प्रभु श्रीराम जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम संयोजक रंजना नैब ने समस्त अतिथियों को अंग वस्त्र व श्री रामायण की पुस्तक भेंट की। सर्वप्रथम श्री गणेश व शिव वंदना पर वैष्णवी नृत्यालय की साधक तेजस्वी, प्रिंसी, आस्था, कंजू, श्रुति ने अद्भुत प्रस्तुति दी। इसके पश्चात स्वरमयी गायन कला केंद्र से प्रवेश चौधरी के निर्देशन में भगवान गणपति की वंदना एवं राम स्तुति प्रस्तुत की गई। भगवान शिव तांडव स्त्रोत पर कबीर योग संस्थान के साधकों ने मंत्रमुग्ध योगा की प्रस्तुति दी। वैष्णवी नृत्यालय व अभिनय मित्र की प्रस्तुति कण-कण में राम जिसको संदीप शर्मा ने निर्देशित किया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। नाटक में तुलसीदास जी की भूमिका पंडित दीपक अग्निहोत्री, पुरुषोत्तम राम जी की मुख्य भूमिका में संदीप शर्मा व सौदामिनी की भूमिका में प्रिंसी प्रजेश व साथी कलाकार रहे। नालंदा स्कूल की कृष्ण लीला पूर्णिमा भटनागर के नृत्य निर्देशन में बेहद आकर्षक रही। केएलजी स्कूल की प्रस्तुति राम दरबार मेरे प्रभु राम आए हैं ने कार्यक्रम को बुलंदी प्रदान की। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवेश धवन ने किया। कार्यक्रम में देवेंद्र, ज्योति अग्रवाल, जसलीन कौर, नंदकिशोर शर्मा, विपिन सलूजा, तरुण अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।