उत्तराखंड समाचार
लाठी चार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारीयों के विरुद्ध की जाये कार्यवाही
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा बेरोजगार संघ के युवाओ पर हुए पुलिस बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारीयों के विरुद्ध
देहरादून, 11 फरवरी। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा बेरोजगार संघ के युवाओ पर हुए पुलिस बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारीयों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय को लेकर दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल के नेतृत्व मे राजयपाल को ज्ञापन जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर त्रिवेंद्र पंवार, किशन मेहता, दीपक गैरोला, सुनील ध्यानी, लताफत हुसैन, बिजेंद्र रावत, केंद्रपाल तोपवाल, अशोक नेगी,रमा चौहान, राजेश्वरी रावत,सुलोचना ईष्टवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा, मधु सेमवाल, यशोदा रावत,किरन रावत, टीकम राठौर, अनिल डोभाल,विनीत सकलानी, माया बिष्ट, पूनम रमोला आदि उपस्थित रहे।