उत्तराखंड समाचार
विधानसभा अध्यक्ष ने किया अफवाह का खंडन
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सोशल मीडिया द्वारा इस प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है
देहरादून 19 सितम्बर। उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण पर बैठाई गई जांच समिति द्वारा जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौपे जाने की अफवाह का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पूर्ण रूप से खंडन किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सोशल मीडिया द्वारा इस प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है जो कि पूर्ण रूप से गलत है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जांच समिति को रिपोर्ट देने के लिए 1 महीने का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच समिति द्वारा उन्हें अभी कोई रिपोर्ट जमा नहीं की गई है जब भी जांच समिति उन्हें रिपोर्ट देगी उसका विधिवत रूप से मीडिया को बताया जाएगा।