20 पेटी अंग्रेजी शराब सहित व्यक्ति गिरफ्तार
तस्करी में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की कार को सीज कर दिया गया।
देहरादून। हरियाणा से पर्वतीय क्षेत्र में तस्करी कर ले जाई जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक व्यक्ति को आबकारी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। हरियाणा राज्य से गढ़वाल मंडल के विभिन्न क्षेत्र में अवैध रूप से शराब तस्करी की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार की देर रात कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश प्रेरणा बिष्ट के साथ टीम ने हरिद्वार की दिशा से आ रही एक अल्टो कार को नटराज चौक पर रोका। कार की तलाशी लेने पर उसके भीतर डिग्गी और पिछली सीट में अंग्रेजी शराब की बोतले बिखरी हुई थी। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि सिर्फ हरियाणा में बिक्री के लिए प्रयुक्त होने वाली फर्स्ट च्वाइस मार्का व्हिस्की की 240 बोतल यानी 20 पेटी शराब कार से बरामद की गई है। शराब तस्करी के आरोप में विकास कश्यप निवासी पानीपत हरियाणा को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करी में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की कार को सीज कर दिया गया।