सूबे में 17 सितम्बर से शुरू होगा ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’
प्रदेशभर के रक्तकोषों में ब्ल्ड की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहे
देहरादून, 15 सितम्बर। प्रदेशभर के रक्तकोषों में ब्ल्ड की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहे तथा किसी भी व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर आसानी ब्ल्ड मिल सके। इसी उद्देश्य को लेकर भारत सरकार के अह्वान पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत देहरादून स्थित पुलिस लाइन से करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि आगामी 17 सितम्बर को प्रातः 09 बजे पुलिस लाइन देहरादून में रक्तदान महा-अभियान का मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी के द्वारा किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया प्रदेशभर में रक्तदान के लिये इच्छुक व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा संचालित ई-रक्तकोष पोर्टल एवं आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करना होगा। पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में भी रक्तदाता पंजीकरण एवं रक्तदान के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि रक्तदाता मौके पर ही अपना पंजीकरण कराने के साथ-साथ रक्तदान भी कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारी महोत्सव के आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा रेडक्रॉस सोसाइटी, बालाजी सेवा संस्थान, एग्नस कुंज सोसाइटी, रूद्रा हिमलया जन जागृति समिति के पदाधिकारी एवं निदेशक आयुर्वेदिक तथा होमोपैथिक विभाग, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगी। बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ0 आर0 राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 शैलजा भट्ट, निदेशक एनएचएम राष्ट्रीय कार्यक्रम डॉ0 सरोज नैथानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।