उत्तराखंड समाचार
कांग्रेस महासचिव सुनील चमोली के निधन पर शोक व्यक्त
कांग्रेस पार्टी ने उनके निधन से अपना बहुत ही सक्रिय नेता खो दिया है।

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव और चमोली जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील चमोली के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सुनील चमोली के एक सड़क दुर्घटना में देहरादून मे निधन पर शोक व्यक्त करते हुए धीरेंद्र पार्टी ने कहा कि वे बहुत ही निष्ठावान और उदीयमान नेता थे। कांग्रेस पार्टी ने उनके निधन से अपना बहुत ही सक्रिय नेता खो दिया है। जिससे चमोली जनपद को विशेष आशाएं थी।